IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये गुमनाम विदेशी ऑलराउंडर, बुमराह की तरह करता बॉलिंग, सूर्या की तरह लगाता छक्के 1

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिलें। जिसके चलते अब सभी दर्शकों आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने का इंतजार है। हालांकिम, अभी आईपीएल 2025 शुरू होने में काफी समय बचा हुआ है। लेकिन इसकी चर्चा अभी से तेज हो गई है। क्योंकि, दिसंबर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है।

जिसके चलते अब कई खिलाड़ियों की किस्मत इस ऑक्शन में चमक सकती है। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो की आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिक सकता है। क्योंकि, इस खिलाड़ी के पाद सूर्यकुमार यादव की तरह छक्के लगाने की काबिलियत है और जसप्रीत बुमराह की तरह शानदार गेंदबाजी भी करता है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में इस खिलाड़ी पर लग सकती है बड़ी बोली

IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये गुमनाम विदेशी ऑलराउंडर, बुमराह की तरह करता बॉलिंग, सूर्या की तरह लगाता छक्के 2

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है। जबकि आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें वह कोई और नहीं बल्कि स्कॉटलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) हैं।

दरअसल, ब्रैंडन मैकमुलेन के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें आईपीएल की सभी टीमें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगी। क्योंकि, ब्रैंडन मैकमुलेन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, ब्रैंडन मैकमुलेन को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी रकम मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट की इतिहास की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया अभी हाल ही में स्कॉटलैंड के दौरे पर गई थी। जहां स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज भले ही 3-0 से जीती हो।

Advertisment
Advertisment

लेकिन स्कॉटलैंड के स्टार खिलाड़ी ब्रैंडन मैकमुलेन ने बल्ले और गेंद से तबाही मचाई। बता दें कि, ब्रैंडन मैकमुलेन ने 3 मैचों की 3 पारियों में 44 की औसत से 134 रन बनाए। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा था। इस सीरीज में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे। वहीं, उन्होंने इस सीरीज में गेंदबाजी की और 1 विकेट भी झटका था।

अबतक कुछ ऐसा रहा है टी20 करियर

बात करें अगर, 24 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रैंडन मैकमुलेन के टी20 करियर की तो उन्होंने अबतक स्कॉटलैंड की तरफ से 16 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 15 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट से 497 रन हैं। अबतक ब्रैंडन 6 अर्धशतक भी जड़ चुकें हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम 16 टी20 मैचों में 2 विकेट भी है।

Also Read: दुनियाभर की टी20 लीग में तबाही मचाता हैं ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन IPL में आते ही हो जाती हवा टाइट, जमकर खाता छक्के