Kanpur Test

Kanpur Test: भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। अगला मैच कानपुर (Kanpur Test) में खेला जाएगा। कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के लिए यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के बाद टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Kanpur Test के बाद Shakib Al Hasan कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करने को तैयार हुआ ये दिग्गज ऑलराउंडर, कानपुर में खेलेगा अपना अंतिम मैच 1

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले कानपुर टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। शाकिब अल हसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं और अपनी टीम के लिए लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। हालांकि, भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वें खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में 37 वर्षीय ऑलराउंडर कानपुर टेस्ट में भी खराब प्रदर्शन करता है, तो उसे टीम से बाहर किया जा सकता है।

Shakib Al Hasan का अंतरराष्ट्रीय करियर

37 वर्षीय शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट में काफी बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 70 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 31 से अधिक की औसत से 242 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 128 पारियों में 4600 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है। वनडे क्रिकेट में 247 मैचों में 37.11 की औसत से 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट चटकाए हैं। टी20आई में उन्होंने 129 मैचों में 2551 रन और 149 विकेट निकाले हैं।

लीग क्रिकेट में हिस्सा लेते रह सकते हैं Shakib

शाकिब अल हसन आने वाले कुछ समय इंडियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते रह सकते हैं। अभी शाकिब अल हसन की उम्र 37 साल की है। ऐसे में आने वाले कुछ सालों तक वें टी20 लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता की वजह से टी20 लीग में डिमांड लीग क्रिकेट में कुछ सालों तक बनी रह सकती है। संभव है कि वें टी20आई में भी कुछ साल तक खेलते हुए दिखें।

यह भी पढ़ें:चेन्नई टेस्ट खत्म होते ही गम में डूबी टीम इंडिया, 2 दिग्गजों का एकसाथ निधन, मातम में बदली जीत की ख़ुशी 

Advertisment
Advertisment