IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अब कुछ ही दिनों में समाप्ति होने वाली है। इसका फाइनल 26 मई को खेला जाएगा। हालांकि फाइनल से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर सभी की आंखें नम कर दी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
retirement" width="1200" height="675" />
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है वह कोई और नहीं बल्कि 64 वर्षीय दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड बून (David Boon) हैं। मालूम हो कि डेविड बून ने मैच रेफरी के तौर पर संन्यास का ऐलान किया है।
उन्होंने मैच रेफरी के तौर पर 14 साल की सेवा करने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच चटगांव में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच उनके रेफरी करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। उनके नाम 396 मैचों में बतौर मैच रेफरी शिरकत करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
396 मैचों में रेफरी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं डेविड बून
बता दें कि डेविड बून (David Boon) ने 87 टेस्ट, 190 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल (7 महिला T20I सहित) मैचों में मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में मैच रेफरी के तौर पर शामिल होने से पहले डेविड बून ने 12 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया था और फिर उन्होंने 12 साल तक क्रिकेट तस्मानिया एडमिनिस्ट्रेशन में भी काम किया था। इसी कड़ी में अब वह 64 साल की उम्र में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपने नए करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नए करियर की शुरुआत करेंगे डेविड बून
64 वर्षीय डेविड बून (David Boon) अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बोर्ड डायरेक्टर के रूप में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। तो देखना होगा कि वह अपने नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को कितना ग्रो करेंगे। डेविड ने मैच रेफरी के तौर पर संन्यास का ऐलान करने के बाद कहा कि वह मिले-जुले भावनाओं के साथ आईसीसी के साथ मैच रेफरी के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर रहे हैं।
लगभग 14 सालों तक चले इस सफर का हिस्सा बनना उनके लिए अविश्वसनीय सम्मान और खुशी की बात है। वह इस अवसर के लिए आभारी हैं, जिसमें चुनौतियां, रास्ते में बनी कई यादगार यादें और दोस्ती शामिल हैं।
बना रखे हैं 33 हजार से ज्यादा रन
बताते चलें कि डेविड बून (David Boon) ने ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में 33 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 107 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 43.65 की औसत के साथ 7422 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 200 के बेस्ट स्कोर के साथ 21 शतक और 32 अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा 181 वनडे मैचों की 177 पारियों में उन्होंने 37.04 की औसत के साथ 5964 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 122 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 37 अर्धशतक जड़ा है।
वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 23413 रन दर्ज है, जोकि उन्होंने 350 मैचों की 585 पारियों में बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 68 शतक और 114 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 10236 रन बनाए हैं, जो उन्होंने 313 मैचों की 303 पारियों में 9 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: GT vs SRH, Dream11 Prediction in hindi: ये हैं इस मैच 11 बेस्ट खिलाड़ी, इन्हें नहीं चुनोगे तो नहीं जीत पाओगे 3 करोड़ रूपये