Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ICC के चेयरमैन के पद पर 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभाल लिया है. वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भी हाल ही में जय शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर सचिव पद की जिम्मेदारी सँभालने वाले दिग्गज के नाम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने जिस दिग्गज खिलाड़ी को जय शाह की जगह पर नए सचिव के रूप में नियुक्त किया है उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 4 मुकाबले खेले है.

Jay Shah की जगह देवजीत सैकया बने BCCI के अंतरिम सचिव

जय शाह के कुर्सी छोड़ते ही चमकी इस दिग्गज क्रिकेटर की किस्मत, मात्र 4 टेस्ट खेलने वाला बना नया BCCI सचिव 1

जय शाह (Jay Shah) की जगह BCCI ने अंतरिम रूप से सचिव के रूप में देवजीत सैकया (Devajit Saikia) को जिम्मेदारी सौंपी है. देवजीत सैकया के बारे में मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि वो साल 2025 के सितंबर महीने तक बोर्ड के लिए इस पद पर जिम्मेदारी निभा सकते है. उसके साथ- साथ ICC में भी देवजीत सैकया BCCI का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

देवजीत सैकया ने घरेलू क्रिकेट में खेले है महज 4 टेस्ट

देवजीत सैकया की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में असम के लिए 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है. इन 4 मुकाबलो में देवजीत सैकया ने महज 53 रन बनाए है वहीं वो टीम के लिए उस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभा रहे थे. देवजीत सैकया की बात करें तो वो सालों से BCCI के एडमिनिस्ट्रेशन में जिम्मेदारी निभा रहे है.

पहले भी देवजीत सैकया निभा चूके है सचिव पद की जिम्मेदारी

देवजीत सैकया की बात करें तो अब वो बीसीसीआई के लिए सचिव पद की जिम्मेदारी निभाएंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने असम क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी सचिव पद का कार्यभार संभाला है. देवजीत सैकया की बात करें तो वो पेशे से एक वकील भी है. इसके साथ ही ये राजनीतिक पकड़ भी रखते हैं और इसी वजह से यह खबर भी मीडिया में वायरल हो रही है कि, इन्हें बीसीसीआई के द्वारा सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेंगे सभी यंग 15 खिलाड़ी! 13 साल वैभव सूर्यवंशी से लेकर 21 साल के यश धुल तक को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...