This veteran fast bowler roaring in ipl 2024 is set to make a comeback in team india for wc 2024

IPL 2024: भारत में चल रहे आईपीएल के 17वें संस्करण का क्रेज पूरी दुनिया में है। फैंस को अब तक इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक व सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा कुछ धाकड़ क्रिकेटरों ने अपने शानदार खेल से सबको काफी प्रभावित किया है। उसी लिस्ट में एक ऐसे सीनियर भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रखा है। इतना ही नहीं, अब वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए करीब 10 साल बाद खेलते दिखेंगे।

IPL 2024 में कोहराम मचाने वाला भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024
IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों का धिक दबदबा रहा है। इनमें भारत के लिए खेल चुके कई क्रिकेटरों के अतिरिक्त उन खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू होना बाकी है। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस लिस्ट में मौजूद हैं। करीब 9-10 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अब तक 3 मैचों में 15.50 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में यह 35 वर्षीय खिलाड़ी तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मिल सकता है मौका

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के लिए पिछला आईपीएल काफी शानदार गुजरा था। वहीं उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की भी शुरुआत काफी अच्छी की है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट व सेलेक्टर्स उनका नाम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जेहन में रख सकती है। जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह के साथ बीच के ओवरों में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। उनकी धीमी गति की गेंद पर शॉट लगाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं। बता दें कि 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं।

टीम इंडिया के लिए दिया है अहम योगदान

लंबे समय से भारतीय टीम से दूर मोहित शर्मा ने 26 वनडे और 8 टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है। एकदिवसीय में उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं। तो वहीं टी20 क्रिकेट में दाएं हाथ के इस मध्यम गति के बॉलर के नाम 6 विकेट दर्ज हैं। मोहित ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: KKR में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर से वसूली खिलाड़ियों से भी अधिक फीस, रकम जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Advertisment
Advertisment