दलीप ट्रॉफी के बीच ही इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोला 'मैं अब कभी नहीं खेलूँगा....' 1

दलीप ट्रॉफी: भारत का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जारी है लेकिन इसी बीच एक दिग्गज गेंदबाज ने अपने संन्यास ले लिया है और अब वे क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

दरअसल, इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब मात्र 33 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनका इतनी कम उम्र में संन्यास लेना हैरानी भरा फैसला भी है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास

बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है. दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो डोमेस्टिक क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) हैं.

सिंह ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वे अपना करियर समाप्त कर चुके हैं. हालाँकि, ऋतुराज ने मात्र 33 वर्ष की उम्र में ही ऐसा कदम उठाया है और अब वे एक नई भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.

संन्यास के बाद ये काम करेंगे Rituraj Singh

दलीप ट्रॉफी के बीच ही इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोला 'मैं अब कभी नहीं खेलूँगा....' 2

दरअसल, जब कोई खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान करता है तो उसे कोचिंग या फिर कमेंटेटर की भूमिका में देखा जाता है. ऐसे में अब ऋतुराज ने भी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कुछ इसी तरह का रास्ता चुना है.

Advertisment
Advertisment

सिंह अब भारत का भविष्य बनाने में मदद करेंगे. दरअसल, वे अनंतम क्रिकेट एकैडेमी के साथ बतौर कोच जुड़ चुके हैं और युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाते हुए दिखाई देंगे. इस खिलाड़ी ने संन्यास के बाद कोचिंग करने का फैसला किया है. वे अब इस एकैडमी में कोचिंग देते हुए नजर आने वाले हैं.

ऋतुराज सिंह का क्रिकेट करियर

तेज गेंदबाज ने अपने करियर में कुल 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 176 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 4 अर्धशतक के साथ 1196 रन बनाए हैं. तो वहीं 21 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 16 विकेट झटके हैं.

इसके अलावा सिंह ने 25 टी-20 मैचों में 7 से भी कम की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 19 विकेट अपने नाम किये हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें खेलने का अधिक मौका नहीं मिला. ऐसे में इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब कोचिं की दुनिया में चले गए हैं.

यह भी पढ़ें: 49 चौके-4 छक्के…पृथ्वी शॉ के साथ हुई बड़ी अनहोनी, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, 400 रन बनाने से रह गए मात्र इतने रन दूर