India vs West Indies Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) क्रिकेट टीम के बीच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में हमें शायद भारत का एक स्टार खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएगा, क्योंकि पहले टेस्ट मैच के दौरान वह इंजर्ड हो गया था।
यह खिलाड़ी हुआ था इंजर्ड

दरअसल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान जो खिलाड़ी इंजर्ड हुआ था वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं। मालूम हो कि राहुल को पहले टेस्ट के दौरान अहमदाबाद की गर्मी के कारण लगातार लम्बे समय तक बल्लेबाजी करने की वजह से क्रैम्प्स का सामना करना पड़ा था।
उन्हें चलने में काफी ज्यादा समस्या हो रही थी। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और रिकवरी पर ध्यान दे सकते हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे और फिर साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए खुद को फिर रख सकें।
राहुल ने बनाए थे 100 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी में 197 गेंद में 100 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 12 चौके जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 50.76 का रहा था। उन्होंने मैदान के लगभग हर कोने में रन बनाए थे।
उनके शतक की सबसे खास बात यह थी कि साल 2016 के बाद भारतीय सरजमीं पर उनका कोई टेस्ट शतक आया था। यह शतक उनके ओवरऑल टेस्ट करियर का 11वां शतक था और अब वह 4 हजार टेस्ट रन के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
A knock of the highest order! 🔝
KL Rahul celebrates a superb Test hundred 🙌
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/Q7r5Xj1sup
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक
जल्द पुरे कर लेंगे 4 हजार रन
बीते कुछ समय से केएल राहुल (KL Rahul) अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वह इंडिया (Team India) के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 53.20 की औसत से 10 पारियों में 532 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक निकले थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ उन्होंने कमाल कर दिया। इस समय वह टेस्ट क्रिकेट में 3889 रन बना चुके हैं। उन्होंने 64 मैचों की 112 पारियों में यह कारनामा किया है। इस समय उनका औसत औसत 36 और स्ट्राइक रेट 52.33 का है। उन्होंने इस बीच 11 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर टेस्ट में 199 रनों का है, जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
ओवरऑल राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 112 मैचों की 194 पारियों में 8317 रन बनाए हैं। उन्होंने 44.7 की औसत के साथ रनों का अंबार लगाया है। इस बीच उनके बल्ले से 23 शतक और 39 अर्धशतक भी आए हैं।