टीम इंडिया छोड़ अब दिल्ली कैपिटल्स का कोच बना ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अपनी कोचिंग से भारत को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप 1

भारतीय टीम (Team india): भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया और 17 सालों बाद इस फॉर्मेट की चैंपियन बनी और इसी के साथ टीम इंडिया के कोचिंग में शामिल सभी लोगों के कार्यकाल समाप्त हो गए. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अंतिम मैच में ट्रॉफी अपने नाम की.

ऐसे में अब जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के नए मुख्य कोच बन चुके हैं तो नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान होगा और इसी कड़ी में पूर्व कोच को कहीं अलग-अलग जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में अब भारत को चैंपियन बनाने वाले कोच ने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गया है.

Advertisment
Advertisment

ये दिग्गज बनेगा दिल्ली का गेंदबाजी कोच

टीम इंडिया छोड़ अब दिल्ली कैपिटल्स का कोच बना ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अपनी कोचिंग से भारत को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप 2

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) को दिल्ली अपना अगला गेंदबाजी कोच बना सकती है. पारस ने गेंदबाजी कोच के तौर पर भारतीय टीम के लिए अच्छा कार्य किया और टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत की गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक मैच नहीं हारी और अपराजित रही.

म्हाम्ब्रे के इस बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली उन्हें अपना गेंदबाजी कोच बना सकती है. बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2024 में जेम्स होप्स दिल्ली की तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और पारस उनका स्थान ले सकते हैं.

दिल्ली ने हेड कोच रिकी पोंटिंग को हटाया

बता दें कि पिछले कुछ सीजन से डीसी की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी है और आईपीएल 2024 में भी इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिला. टीम ने इस सीजन अच्छा खेल नहीं दिखाया और इसी वजह से इसकी गाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) पर गिरी और उन्हें मुख्य कोच पद से हटा दिया गया.

Advertisment
Advertisment

पोंटिंग ने दिल्ली की 7 सीजन तक कोचिंग की लेकिन एक भी टाइटल टीम को नहीं दिला सके. इसी वजह से फ्रैंचाइजी ने उन्हें इस पद से हटाने का फैसला किया. हालाँकि, उनका अगला हेड कोच कौन होगा इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

सौरव गांगुली बन सकते हैं हेड कोच

अब तक सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को नया हेड कोच बनाया जा सकता है. दरअसल, गांगुली मौजूदा समय में टीम के क्रिकेट निदेशक हैं और वे अब मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

रिकी पोंटिंग के 7 सालों के कार्यकाल के बाद सौरव अब दिल्ली के नए हेड कोच बन सकते हैं और पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे से ठीक पहले गंभीर के सिर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 6 मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर दौरे से हुए बाहर