Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा विश्व के स्टार ऑलराउंडर में शुमार हैं। जडेजा आज जिस भी मुकाम पर हैं, उन्होंने उसके लिए काफी मेहनत की है। विश्व स्तरीय ऑलराउंडर होने के बाद भी जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ बदसलूकी हुई है। उन्हें टीम बस से नीचे उतार दिया। जिस कारण उन्हें होटल तक पैदल जाना पड़ा था। आज हम उसी घटना के बारे में बताने वाले हैं-
टीम बस से उतारा नीचे
रविंद्र जडेजा को यहां तक पहुचने में जडेजा की मेहनत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर शेन वॉर्न का भी हाथ है। हालंकि उसके बाद भी उन्होंने जडेजा को सबक सिखाने के लिए एक बार टीम बस से नीचे उतार दिया था।
दरअसल शेन वॉर्न की ऑटोबायोग्राफी में एक घटना का जिक्र है जिसमें उन्होंने बताया कि जडेजा अकसर लेट आते थे। उन्होंने पहले 1-2 बार जाने दिया लेकिन उसके बाद भी जडेजा लेट आए।
दूसरे दिन टीम बस को ट्रेनिंग के लिए सुबह 9 बजे रवाना होना था, लेकिन उसमें जडेजा नहीं थे। वह बाद में सीधा मैदान पर ही आए थे। जिसके बाद होटल वापस जाते समय शेन वॉर्न ने बस रूकवाई और उन्हें नीचे उतने को कहा। उन्होंने यह जडेजा को सबक सीखाने के लिए किया था।
शेन वॉर्न की ऑटोबायोग्राफी में किया जडेजा का जिक्र
बता दें शेन वॉर्न ने की एक ऑटोबायोग्राफी में ‘नो स्पिन’ में रविंद्र जडेजा का जिक्र है। उस किताब में शेन वॉर्न जडेजा की काफी तारीफ की है। यह कहानी स्टार जडेजा नहीं बल्कि उभरते हुए सितारे रविंद्र जडेजा की है।
शेन वॉर्न की आत्मकथा में लिखा है कि जडेजा की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें ज्यादा अवसर देते थे। बस उनमें एक कमी थी वह है अनुशासन की। उन्हें अनुशासन की राह पर लाने के लिए शेन वॉर्न को कई बड़े फैसले ने पड़े थे।
अब CSK का हैं अहम हिस्सा
अब रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा हैं। वह पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। जडेजा ने कई बार संकटमोचन बनकर अपनी टीम को मुसीबत से उबारा है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 240 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2959 रन और 160 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 15 चौके 7 छक्के, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 63 बॉल 128 रन