IND VS NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से चंद दिनों पहले मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के तुरंत बाद ये दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लेंगे.
टिम साउथी कर सकते है संन्यास का ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 35 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) लंबे समय से अंतराष्ट्रीय लेवल पर न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे है. जिस कारण से अब मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही है कि टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद न्यूजीलैंड के लिए केवल वाइट बॉल फॉर्मेट के मुकाबले खेलेंगे. जिससे वो अपने देश के लिए साल 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सके.
बेंगलुरु टेस्ट मैच के बाद ले सकते है टेस्ट करियर पर फैसला
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे पर टीम के लिए कप्तानी की भी भूमिका निभा रहे थे लेकिन भारत दौरे के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड से पहले ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम (Tom Latham)को प्रदान की गई है. ऐसे में यह लगभग तय ही माना जा रहा है कि बेंगलौर टेस्ट मैच के बाद टिम साउथी अपने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला कर सकते है.
टेस्ट क्रिकेट में शानदार है टिम साउथी का प्रदर्शन
टिम साउथी (Tim Southee) ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में 102 मुकाबले खेले है. इन 102 मुकाबले में टिम साउथी ने 29.87 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 382 विकेट झटके है. टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में टिम साउथी (Tim Southee) ने न्यूजीलैंड के लिए 2115 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारी भी आई है.