RCB VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन अभी तक बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए उसे सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना करना होगा।
आईपीएल 2024 में 18 मई को आरसीबी (RCB) की भिडंत सीएसके से होगी और इस मुकाबले के लिए बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है, जोकि अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकता है और विराट को पहली ट्रॉफी भी जीता सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी आरसीबी (RCB) में एंट्री होने वाली है।
सीएसके के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB में एंट्री करेगा ये खिलाड़ी
दरअसल, आईपीएल 2024 के मैच नंबर 68 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। चूंकि इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस मैच के लिए किंग कोहली की टीम में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एंट्री हो सकती है, जोकि बीते कुछ मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।
ग्लेन मैक्सवेल की हो सकती है एंट्री
बता दें कि शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब वह फिर से एंट्री मार सकते हैं और उनका एंट्री मारना ऑलमोस्ट तय भी हो गया है। चूंकि उनकी जगह प्लेइंग 11 का हिस्सा बने विल जैक्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं।
हालांकि अगर आरसीबी की मैनेजमेन्ट अंतिम मौके पर कुछ और प्लान बनाती है तो इसका अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है। लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी है। चूंकि इतने अहम मुकाबले के लिए वह शायद ही कोई अन्य खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी।
आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन
मालूम हो कि इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 8 मैचों की 7 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 97.29 तो वहीं औसत 5.14 का रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट लिए हैं। उनके प्रदर्शन को देख कोई भी उन्हें शायद ही मौका देना चाहेगा। लेकिन जिस तरह के वह खिलाड़ी हैं वह आसानी से मैच जीता सकते हैं।