Virat Kohli: मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) फील्ड पर हमेशा एनीमेटेड नजर आते हैं। वह हमेशा कुछ ना कुछ रिएक्शन देते रहते हैं, जो कि कई लोगों को पसंद आता है और कई लोग इसकी कड़ी निंदा भी करते हैं।
कुछ ऐसा ही हाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी मुकाबले में भी देखने को मिला है। जब कोहली के रिएक्शन को देख कमेंट्री में बैठे एक दिग्गज खिलाड़ी को पसंद नहीं आया और उन्होंने काफी कुछ बोल दिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज कौन है और उसने विराट कोहली को लेकर (Virat Kohli) क्या है।
Virat Kohli को लेकर इस दिग्गज ने कही बात
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान जब 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। तो केएल राहुल ने पहले ही गेंद पर एक बेहतरीन चौका जड़ दिया।
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह मैदान पर अजीब रिएक्शन देते नजर आए, जो कि मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर काफी कुछ कहा।
मोहम्मद कैफ ने कही यह बात
कमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा विराट कोहली (Virat Kohli) यहां भी खुश नहीं हैं, जब चौका पड़ रहा है तो उन्हें लग रहा है कि धीमी पिच पर जितना रोका जाए उतना अच्छा है, क्योंकि क्रुणाल की गेंद टर्न नहीं हो रही है। मगर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की गेंद टर्न होगी। जिससे आरसीबी को नुकसान हो सकता है।
दिल्ली ने बनाए हैं 162 रन
बता दें कि इस मुश्किल परिस्थिति में दिल्ली की टीम ने जैसे तैसे संघर्ष करके 162-8 रन बनाने में सफलता अर्जित की। इस टीम की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। अब ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इस टारगेट को चेस कर पाएगी या फिर अक्षर पटेल इसे डिफेंड कर इस सीजन का अपना एक और मैच जीत लेंगे।