Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KL Rahul की बल्लेबाजी का कायल हुआ ये दिग्गज, गंभीर से बोला ‘पंत-संजू को बाहर करो राहुल को टी20 में मौका दो…’

KL Rahul

KL Rahul: इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल में एक नई शुरुआत करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने शांत स्वभाव के लिए जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) इस सीजन काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।

वह न केवल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि उतनी ही शानदार विकेटकीपिंग कर रहे हैं। राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन कई दिग्गजों को अपना कायल बना लिया है। उन्हीं में एक क्रिकेट के दिग्गज ने टीम इंडिया के कोच से कहा कि राहुल टी20 में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मेरी पहली पसंद होंगे।

राहुल टी20 के लिए मेरी पहली पसंद होंगे- पिटरसन

KL Rahul

दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने कई दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी का कायल बना लिया है। दरअसल डीसी के ही मेंटर केविन पिटरसन (Kevin Pietersen) राहुल की तारीफ करते अब थम नहीं रहे हैं। वह राहुल की बल्लेबाजी सा काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केएल राहुल जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके बाद वह भारत टी20 टीम के लिए मेरी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद हैं। एक ओर जहां राहुल इस सीजन काफी प्रभावित रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस लिहाज से राहुल हर एंगल से टी20 टीम में फिट बैठते हैं।

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी या आयुष महात्रे नहीं बल्कि ये युवा जीत रहा इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक चूका 323 रन

IPL 2025 में दिखा KL Rahul का आक्रामक अंदाज

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बल्लेबाजी की इस सीजन जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। राहुल इस सीजन 8 मैच में अभी तक 60.66 की औसत और 146.18 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही आरसीबी के खिलाफ एक मैच में वह 93 रन बनाकर नाबाद थे। रविवार को भी आरसीबी के खिलाफ वह 39 गेंद पर 41 रन बनाए।

T20 WC 2022 के बाद झेलनी पड़ी थी आलोचना

बता दें केएल राहुल (KL Rahul) पिछले लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें वह ओपनिंग के लिए उतरे थे और महज 5 रन पर ही आउट हो गए थे।

उस टी20 वर्ल्ड कप में राहुल ने 120.75 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में केवल 128 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। सभी ने राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे जिसके बाद दोबार उन्हें टी20 टीम में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब IPL 2025 के प्रदर्शन के देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जल्द ही राहुल टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 2 साल बाद इस 27 साल के अनसोल्ड खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला मौका, लेकिन जब प्लेइंग-11 में खेले, तो पड़ गया पस्त!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!