Team India: भारतीय टीम (Team India) को कुछ दिनों में एशिया कप में शिरकत होना है, जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम (Team India) की कोचिंग का हिस्सा रह चुके दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस का मजाक बनाया है। दिग्गज ने भारतीय टीम की फिटनेस को अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है।
यदि इस दिग्गज की माने तो भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कोई और फिट नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम बाकी के खेल के खिलाड़ियों की तरह फिट नहीं, इस क्रिकेट टीम में विराट कोहली ही एकलौते खिलाड़ी हैं जोकि की पूरी तरह से फिट हैं।
‘कोहली के अलावा कोई भी फिट नहीं…’
यहां पर हम दिग्गज पैडी अप्टन की बात कर रहे हैं। उनका मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ही भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। दरअसल बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत की हॉकी टीम में मेंटल स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में पैडी अप्टन काम कर रहे हैं।
तो इस दौरान ही उनसे एक इंटरव्यू के दौरान उनसे भारतीय क्रिकेट टीम और हॉकी टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि पहले तो दोनो की तुलना करना सही नहीं है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को हॉकी टीम के साथ एक आधा प्रशिक्षण सत्र में ले आइए और मुझे लगता है कि आप देखेंगे कि पूरी क्रिकेट टीम ज़मीन पर लेटी रहेगी। केवल विराट कोहली ही प्रशिक्षण सत्र में टिक पाएंगे।” इससे साफ है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी फिटनेस को नकार दिया।
Question – You have worked with Indian cricket team or Indian Hockey team, which is your favorite?
Paddy Upton – “You can’t even compare two teams. But bring the Indian cricket team to come and do a half training session with Hockey team and i thing you’ll see the cricket team… pic.twitter.com/k3o04vrurI
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 2, 2025
रह चुके हैं भारतीय टीम का हिस्सा
पैडी अप्टन एक समय में भारतीय क्रिकेट की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। ज्ञात हो कि साल 2008 में गैरी कर्स्टन को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। जिसके बाद उन्होंने अप्टन को मानसिक कंडीशनिंग कोच और रणनीतिक नेतृत्व कोच की दोहरी भूमिका में नियुक्त करने की सिफ़ारिश की।
विराट कोहली ने फिटनेस के अगल मायने किए सेट
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस के अलग ही मायने सेट किए हैं। जब से कोहली टीम का हिस्सा है दिन प्रतिदिन उन्होंने अपनी फिटनेस में और सुधार किया है। जिसके बाद से टीम में फिटनेस का एक अलग ही मापदंड तय है। कोहली से प्रभावित होकर बाकी के खिलाड़ी भी और फिट होने का प्रयास कर रहे हैं और स्थिती ऐसी है कि अगर भारतीय टीम को किसी भी अन्य खेल की टीम के साथ खड़ा कर दिया जाए तो भारत की क्रिकेट टीम उनका सामना कर सकती है।