Nitish Rana: आईपीएल 2025 में इस समय राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजस्थान के सेकंड होम ग्राउंड गुवाहाटी में हो रहा है। इस मैच में नितीश राणा (Nitish Rana) ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
इस वजह से नितीश के पीछे चेन्नई की टीम हाथ धोकर पड़ हुई थी और वह उन्हें आउट करने के लिए एक से एक हतकंडे अपना रही थी। इस दौरान एमएस धोनी ने भी कुछ ऐसा किया, जिसकी उनसे काफी कम उम्मीद की जाती है।
नितीश राणा को आउट करने के लिए धोनी ने चली ये चाल
दरअसल, जब नितीश राणा एक के बाद एक चेन्नई के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए अपने शतक की ओर अग्रसर हो रहे थे। तो अश्विन की एक गेंद जाकर राणा के पेड पर लगी। सबको पता था ये नॉट आउट है। लेकिन पीछे धोनी ने काफी जोर से अपील की और उन्होंने अंपायर पर प्रेसर डालकर उन्हें आउट करवा दिया।
हालांकि बाद में फिर नितीश राणा ने रिव्यू लेकर अपनी जान बचा ली और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। लेकिन अगर आरआर के पास रिव्यू नहीं बचा होता तो धोनी की चीटिंग के वजह से नितीश को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ता।
विकेटकीपर करते हैं काफी ज्यादा चीटिंग
बता दें कि कुछ समय पहले भारत के दिग्गज अंपायर्स में से एक अनिल चौधरी ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि कई विकेटकीपर जबरजस्ती अपील करके अंपायर पर प्रेसर डालते हैं और कई बार अंपायर उस प्रेसर में आकर आउट भी देते हैं। ऐसे में जब विकेट के पीछे धोनी जैसा बड़ा खिलाड़ी हो तो आप तौर पर किसी भी अंपायर का प्रेशर में आना लाजमी है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
नितीश राणा ने खेली 81 रन की पारी
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी मैच में राजस्थान की ओर से खेलते हुए नीतीश राणा ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 36 गेंदों में 81 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा, जो कि काफी बेहतरीन है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम इस समय मैच में काफी आगे है। जब नितीश राणा का विकेट गिरा तो उनकी टीम 11.3 ओवर्स में 123 के स्कोर पर थी।