भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और इनकी कप्तानी बेहद ही शानदार रही है। कप्तानी के साथ-साथ ये बतौर बल्लेबाज भी अपना जौहर दिखा रहे हैं और इसी वजह से हर एक जगह पर इनकी चर्चा हो रही है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आज यानि कि, 8 अप्रैल के दिन मुल्लनपुर के स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मुकाबले में ये बल्लेबाजी के लिए जब आए तो अपना जलवा दिखाने में फेल हुए हैं और खलील अहमद ने इन्हें अपना शिकार बनाया है।
Shreyas Iyer हुए जल्दी आउट

पंजाब किंग्स आज यानि कि, 8 अप्रैल के दिन मुल्लनपुर के स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में मैच खेल रही है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के जल्दी आउट होने के बाद ये मैदान में आए और इन्होंने 7 गेदों में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर अपना विकेट तेज गेंदबाज खलील अहमद को दे दिया। इनको आउट करने के बाद खलील अहमद ने इनके ऊपर कमेन्ट भी पास किया है और पूरी घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 8, 2025
खलील अहमद ने किया Shreyas Iyer के ऊपर कमेन्ट
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आउट किया तो इसके बाद ये अपना आप खोते हुए दिखाई दिए। जैसे ही बॉल स्टंप में लगी खलील खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए और इन्होंने श्रेयस अय्यर की तरफ आते हुए सेलिब्रेशन किया और इस दौरान इन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो क्रिकेट जैसे बेहतरीन खेल में शोभा नहीं देता है। कुछ क्रिकेट फैंस का मानना है कि, अय्यर को आउट करने के बाद खलील को धोनी के सामने ऐसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए।
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।