Retirement: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है। साथ यह खुशी तब और दोगुनी हो गई जब फैंस के चहेते कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह अभी संन्यास (Retirement) नहीं ले रहे हैं।
हालांकि भले ही रोहित संन्यास (Retirement) नहीं ले रहे हैं लेकिन उनके अलावा टीम का यह उम्रदराज खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में उसका काफी योगदान था। उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच में जीत दिलाई है। जिसके कारण फैंस और भारतीय टीम के लिए उनका संन्यास लेना किसी सदमे से कम नहीं होगा।
टीम इंडिया में शमी का सफर हो सकता है खत्म!
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाजी में भारत का मुख्य स्तंभ थे। शमी ने टूर्नामेंट में अपना काम बखूबी निभाया, लेकिन अब शमी शायद ही टीम में दूबारा नजर आए। उनका क्रिकेट करियर यहीं खत्म हो सकता है। जोकि फैंस के काफी चौकाने वाला है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
उम्र और फिटनेस हो सकता है कारण
दरअसल 34 साल के मोहम्मद शमी की बढ़ती उम्र और फिटनेस उनके करियर का रोड़ा बन सकती है। शमी की फिटनेस, टीम और मैनेजमेंट के लिए बड़ा सवाल है। साथ ही अब कोच गौतम गंभीर टीम में युवाओं को मौका देना चाहेंगे जिस कारण ऐसा हो सकता है।
साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण अब मैनेजमेंट टीम के भविष्य को देखते हुए उन खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है। जिनमें हर्षित राणा अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में रहा बड़ा योगदान
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 के हीरो में से एक हैं। शमी का टूर्नामेंट में काफी योगदान रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के पहले ही मैच में फाइफर के साथ शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शमी ने 5 विकेट लेकर एक तरफा मैच को भारत के पक्ष में कर दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के 8 चटकाए।