This was the journey, after the Champions Trophy, these 8 big players from all 8 countries are going to retire

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का सफर अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है। अब मात्र 4 मुकाबले बाकी है और नए विजेता का पता चल जाएगा। इस चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों ने काफी जोर लगाया लेकिन अब मात्र 4 टीमें ही बची है और उनके बीच ही खिताब की जंग होगी। हालांकि इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई सारे खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते है।

Champions Trophy के बाद रहीम ले सकते हैं संन्यास

बस यही तक था सफर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी 8 देशों के ये 8 बड़े खिलाड़ी लेने जा रहे संन्यास  1

बांग्लादेश के दो दिग्गज खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम और महमदुल्लाह ने अपनी टीम को अपने बलबूते पर बहुत से मैच जिताए है। लेकिन इस टूर्नामेंट में वो अपनी टीम को एक भी मैच नहीं जीता पाए और उनका खेल भी अब पहले जैसा नहीं रहा है इसलिए वो संन्यास ले सकते है।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वेन डर दुस्सेन भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी भी दी थी कि ये आईसीसी टूर्नामेंट उनका आखिरी हो सकता है।

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फख्र जमान चोट के चलते इस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच से बाहर हो गए थे। उनका सफर तो दूसरी गेंद में ही समाप्त हो गया था जब फील्डिंग के दौरान उनको चोट लगी थी। हालांकि वो बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन उसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अब खबरें आ रही है कि वो संन्यास लेने पर विचार कर रहे है।

रोहित और शमी भी ले सकते हैं संन्यास

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी भी अब इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते है। आपको बता दें, कि जिस तरह से दोनों की फिटनेस है उनका आगे लंबे समय तक खेल पाना मुश्किल है इसलिए वो इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है।

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है। नबी की उम्र भी ज्यादा हो गई है और अब वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे है इसलिए वो संन्यास ले सकते है।

तबरेज शम्सी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है। एक गेंदबाज के तौर पर उनकी उम्र भी अधिक हो गई है और वो वैसा प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे है जिसकी उनसे उम्मीद है इसलिए वो संन्यास ले सकते है।

Also Read:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा परमानेंट TEST कैप्टन