West Indies Cricket Team: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे चहिते खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि इंडिया से बाहर भी पूरे विश्व भर में है और उन्हीं को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के एक खिलाड़ी ने काफी बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने एमएस धोनी को अपना बड़ा भाई बताया है।
West Indies के इस क्रिकेटर ने धोनी को बताया भाई

दरअसल, वेस्टइंडीज (West Indies Team) के जिस क्रिकेटर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना भाई बताया है वो कोई और नहीं बल्कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 आईपीएल सीजन खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में खुलासा किया कि धोनी उनके बड़े भाई जैसे हैं। ब्रावो ने कहा धोनी दूसरे मां (brother from another mother) के भाई हैं।
बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर ब्रावो किए कई खुलासे
चेन्नई सुपर किंग्स के खेमें में महेंद्र सिंह धोनी के साथ बिताए पल को लेकर बात करते हुए ड्वेन ब्रावो ने काफी कुछ कहा। ड्वेन ब्रावो ने बताया कि धोनी उन्हें उनकी भूमिका से अधिक करने के लिए कहने के बजाय, हमेशा उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ क्षमता पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे। ब्रावो ने कहा, “एक बार उन्होंने मुझे फील्डिंग करते हुए डाइव लगाने से रोका और कहा कि मेरे चार ओवर चार रन बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।”
ब्रावो ने बताया कि उसके बाद उन्होंने सर्कल में फील्डिंग करना शुरू कर दिया। विंडीज प्लेयर ने आगे कहा कि वह इसी तरह की चीजें करते हैं। उन्हें पता है कि आप किस चीज में अच्छे हैं और इसी वजह से वह आपको अपनी टीम में रखना चाहते हैं। ब्रावो ने जोर देते हुए कहा कि, धोनी नहीं चाहते कि आप किसी और की तरह बनने की कोशिश करें, आप खुद रहें।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, हिन्दू क्रिकेटर को चुना गया टीम का कप्तान
इस तरह से दोनों बने भाई
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने एक मैच की शुरुआत के एक ऐसे पल का जिक्र किया, जब धोनी का उन पर भरोसा साफ़ हो गया था।
ब्रावो ने कहा, “मेरे पहले ओवर में ही उन्होंने मुझसे मेरी फील्डिंग के बारे में पूछा। मैंने उन्हें अपनी बात बताई और उसके बाद उन्होंने मुझे फील्डिंग के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। मुझे लगा कि उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा है। तब से हम एक-दूसरे को भाई कहने लगे। उन्होंने मुझे बस अपनी मर्जी से जीने दिया।” अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ब्रावो ने कप्तान एमएस धोनी के अलावा हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग की भी तारीफ़ की।
ब्रावो ने जीते 4 खिताब
बताते चलें कि ड्वेन ब्रावो ने सीएसके को साल 2011 में ज्वाइन किया और 2015 तक उसी का हिस्सा रहे। इसके बाद उन्होंने 2018 में वापस से टीम को ज्वाइन किया और 2022 तक खेलते नजर आए। इस बीच धोनी की कप्तानी में वो 2011, 2018, 2021 और 2022 में चार बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे अधिक 154 विकेट लिए और 1280 रन बनाए।