Team India: इंग्लैंड वनडे सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमें अपने बेस्ट स्क्वाड के साथ पाकिस्तान जाएंगी। लेकिन प्रतीत हो रहा है कि शायद भारत अपने बेस्ट स्क्वाड का चयन करने से चूक गया है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है जिसे अगर प्रदर्शन के आधार पर आंका जाए तो वह रणजी की टीम में भी जगह डिजर्व नहीं करत है।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं KL Rahul
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहे हैं। मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें लगातार बैक कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी वह रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैच भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। उसमें भी वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए महज 2 और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
Rahul का फॉर्म टीम के लिए है चिंता का विषय
बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि राहुल आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं जोकि भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
अगर राहुल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल होगा। हालांकि राहुल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी शानदार गया था, टीम उनसे उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
Rahul ने साल 2023 में जड़ा था आखिरी शतक
पिछली ना जाने कितनी ही पारियों से केएल राहुल का शतक नहीं आया है। उन्होंने आखिरी बार साल 2023 में शतक जड़ा था। अगर वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 8 पारी पहले 2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी और वहीं टेस्ट में उन्होंने 19 पारी पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था।