Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में WTC FINAL 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से करेगी. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के साइकिल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्रदान की जा सकती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी टीम
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) और उससे पहले हुई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी आगामी समय में होने वाले इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौका नहीं देगी.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में खेलेगी टीम इंडिया
इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasrprit Bumrah) की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले है. जिसमें से उन्होंने टीम इंडिया को पर्थ (Perth Test) के मैदान पर हुए मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद अब जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकती है.
अगले WTC CYCLE में खेलते नजर आएंगे यह युवा खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) अगले WTC CYCLE में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के साथ खेलेगी. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी अगले WTC CYCLE में साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, करुण नायर, तनुष कोटियान (Tanush Kotiyan) जैसे स्टार खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़े: कोहली नहीं लेकिन इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती अंतिम, इसके बाद ले सकते संन्यास