2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 2024 की टीम वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी शामिल 1

टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। क्योंकि, टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। जबकि अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारी में जुट गई है।

जिसके चलते आज हम बात करेंगे कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय किस प्रकार हो सकती है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिन 15 खिलाड़ियों को मौका मिला था। उनमे से महज 4 खिलाड़ी ही अगले टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India की कप्तानी कर सकते हैं सूर्या

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 2024 की टीम वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी शामिल 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। लेकिन टी20 फॉर्मेट से अब रोहित ने संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। अबतक सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंडिया और श्रीलंका कर रही है।

महज 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में पिछले टी20 वर्ल्ड कप से महज 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से 3 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि कुछ खिलाड़ियों टी20 टीम से बाहर चल रहें हैं। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। यह चारों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेले थे।

कुछ इस प्रकार हो सकती है Team India की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव।

Also Read: रोहित शर्मा लेंगे रिकॉर्ड तोड़ 25 करोड़ तो हार्दिक-बुमराह 15-15 करोड़, मुंबई इंडियंस के 5 रिटेन खिलाड़ी फिक्स