Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को मौजूदा समय में कई टीमों के साथ कई सीरीज खेलना है। टीम को अभी इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई का दौरा भी करना है। इन सबके बाद टीम को वेस्टइंडीज के साथ अपने घरेलू परिस्थिती पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। अक्टूबर 2025 में खेली जाने वाली इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहींं होंगे। रिपोर्ट आ रही है कि रोहित नहींं बल्कि इस सीरीज के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत बन सकते हैं।

रोहित होंगे बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित बाहर पंत कप्तान 1

अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर होगी जिसमें दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होंगे। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट के बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं। उन्होंने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

रोहित का चल रहा डाउन फॉल

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में हुए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए सीरीज में उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों ही खराब था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित का बल्ला खामोश था।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी कप्तानी के लिए भी उन्हें ट्रोल किया गया। रोहित की पिछली 15 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने महज  10.93 की औसत से केवल 164  रन बनाए हैं जिनमें केवल एक ही अर्धशतक शामिल है। साथ ही उनमें 10 बार तो रोहित दहांई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

ऋषभ पंत  हो सकते हैं कप्तान

अक्टूबर में होने वाले टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया  जा सकता है। टेस्ट फॉर्मेट के लिए बतौर कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में पंत से अच्छा दूसरा कोई और विकल्प नहीं होगा। पंत पहले टीम के उपकप्तान रह चुके हैं, साथ ही वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं। जिस कारण पंत बतौर टेस्ट कप्तान मैनेजमेंट की पहली पसंद बन सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यू ईश्वरण, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! सूर्या कप्तान-अक्षर उपकप्तान