Posted inक्रिकेट न्यूज़

एशिया कप 2025 के लिए ऐसी होगी 16 सदस्यीय टीम इंडिया, एक साथ खेलेंगे IPL के 5 ओपनर्स

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले एशिया कप 2025 पर टिकी है. टीम एशिया में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है. इसके लिए टीम इंडिया की नजर एशिया कप को जीतने पर है. उम्मीद की जा रही है कि ये टीम युवाओं से लैस होगी. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे शामिल होंगे जो आईपीएल में खूब धमाल मचा रहे हैं.

वहीं जानकारी ये भी निकल कर सामने आ रही है कि इस टीम में आईपीएल के पांच ओपनर्स शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो पांच ओपनर्स कौन हैं जो टीम इंडिया की एशिया कप स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.

पांच ओपनर्स होंगे टीम में शामिल

Asia Cup 2025

एशिया कप की स्क्वॉड में कई नाम ऐसे शामिल होने वाले हैं जो आईपीएल में खूब तहलका मचा रहे हैं. एशिया कप की स्क्वॉड में पंजाब के लिए डेब्यू करने वाले प्रियांश आर्या भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. वहीं इसके साथ ही इस टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही इस टीम में साई सुदर्शन और शुभमन गिल को भी मौका दिया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

वहीं अगर कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है. दरअसल सूर्यकुमार यादव ही इस वक्त टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी मिलने वाली है. इसके साथ ही इस टीम के उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना जा सकता है. बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल टीम के उपकप्तान थे. ऐसे में एशिया कप में भी उनको जिम्मेदारी दी जाती सकती है.

भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उप-कप्तान), प्रियांश आर्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर). 

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, एशिया कप 2025 को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6..34.95 करोड़ी खिलाड़ियों के आगे बेदम हुई LSG, अपने ही गढ़ में अदब से हारे नवाब, PBKS की 8 विकेट से शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!