Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलणे हैं. इस दौरे के पहले इंडिया ने गवा दिया. वहीं अब टीम इंडिया की नज़र आने वाले दूसरे टेस्ट मुक़ाबले पर है. टीम की नज़र 2 जुलाई से होने वाले मुक़ाबले पर है. वहीं इन सभी के बीच वेस्ट इंडीज से मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग पूरा कर लिया है.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मुक़ाबले के लिए 16 सदस्यों पर है. बोर्ड 16 सदस्यों की टीम इंडिया (Team India) घोषित कर सकता है. आइये आपको इस लेख में बताते हैं की आखिर वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले टेस्ट मुक़ाबले में किन खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह. और कौन खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया में डेब्यू.
गिल बनेंगे इस मुक़ाबले में कप्तान
टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त इंग्लैंड के साथ मुक़ाबला खेल रही है. इस दौरे का पहला मुक़ाबला टीम इंडिया ने गवा दिया. व्हिन्न अब टीम इंडिया की नज़र आने वाले मुक़ाबलों में जीत हासिल करने की है. वहीं इसके बाद अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के साथ घरेलु मैदान में दो टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं.
ये मुक़ाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहेगा. इसके लिए बोर्ड ने लगभग खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. वहीं अगर इस टीम के कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान टीम इंडिया के नए-नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथों में ही सौंपी जाएगी इस घरेलू मुक़ाबले में भी वही टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे.
पंत को बनाया जायेगा उप कप्तान
वहीं अगर उपकप्तान की बात करे तो इस टीम में बतौर उपकप्तान ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. पंत इस टीम में बतौर उप कप्तान खेलेंगे. इंग्लैंड दौरे पर भी पंत को ही टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अब उम्मीद की जा रही है की इस पूरे WTC 2025-27 साइकल तक इन्ही दोनों की जोड़ी टीम का नेतृत्व करते नज़र आएगी.
इंग्लैंड दौरे पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है. पंत ने इंग्लैंड दौरे के पहले मुक़ाबले में ही दोनों इनिंग में शतकीय पारी खेली है. उन्होंने पहले इनिंग में 134 रन बनाये थे तो वहीं दूसरे मुक़ाबले में पंत ने 118 रन ठोके थे.
इस स्पिनर को टीम में मौका
वहीं अगर टीम में मौकों की बात करे तो इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जो एक लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का इंतज़ार कर रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ तनुष कोटियां की. तनुष ने टीम इंडिया में अब तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन ये माना जा रहा है की इंडिया की पिच पर उन्हें मौका मिल सकता है.
दरअसल भारत की पिच स्पिनर्स के लिए काफी फायदेमंद होती है ऐसे में तनुष को इस मुक़ाबले में मौका दिया जा सकता है. तनुष की अगर बात करे तो तनुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक कुल 38 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.29 की इकॉनमी से 113 विकेट हासिल किये हैं.
ये भी पढ़ें : 17 साल के अंग्रेज बच्चे पर काव्या मारन-नीता अंबानी की नज़र, IPL 2026 ऑक्शन में आया, तो लुटा देंगी 25 करोड़
Team India की संभावित स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, तनुष कोटियां, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ 5 टी20 के लिए टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका