Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने अपने- अपने टीम स्क्वाड का चयन किया है.

अब केवल भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ही बची है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया. इसी बीच हम आपको एक ऐसी टीम के बारे में बताने है जिसमें मौजूद 15 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान ने किया टीम स्क्वॉड का ऐलान

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भाग ले रही अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने हज़मतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान की टीम स्क्वॉड देखें तो उनकी टीम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मौजूद नवीन उल हक़ और मुजीब उल रहमान जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

अफ़ग़ानिस्तान के स्क्वॉड में मौजूद 15 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का संस्करण पहला एडिशन है जिसमें अफ़ग़ानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही है. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान की टीम जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलेगी तो उनके प्लेइंग 11 में मौजूद सभी खिलाड़ी समेत बेंच पर बैठे चारों खिलाड़ी के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी का डेब्यू ही होगा.

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने जिस तरह के टीम स्क्वॉड का चयन किया है उसको देखकर लगता है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फरीद मलिक और नवीद जादरान

यह भी पढ़े: ‘खुशी होती अगर वो उस दौरान ही मर जाता..’, वर्ल्डकप जिताने वाले युवराज के बारे में पिता ने दिया ये बयान