नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह कुछ खास कमाल दिखा नहीं सके हैं। इस वजह से कई लोग उनसे काफी ज्यादा खफा हैं और इन्हीं सब चीजों को लेकर भारत के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने काफी कुछ कहा है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कौन है वो दिग्गज जिसने नीतीश कुमार रेड्डी की जमकर क्लास लगाई है।
इस दिग्गज ने लगाई Nitish Kumar Reddy की क्लास
दरअसल, जिस दिग्गज ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की क्लास लगाई है वह कोई और नहीं बल्कि कृष्णम्माचारी श्रीकांत हैं। 1983 वर्ल्ड कप विनर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने नीतीश रेड्डी के ऑलराउंडर होने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश रेड्डी को ऑल-राउंडर कौन कहता है? क्या कोई उनकी बॉलिंग देखकर कह सकता है कि वह ऑल-राउंडर हैं?
कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कही ये बात
पूर्व भारतीय दिग्गज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “नीतीश कुमार रेड्डी को ऑल-राउंडर कौन कहता है? क्या कोई उनकी बॉलिंग देखकर कह सकता है कि वह ऑल-राउंडर हैं? उन्होंने MCG में सेंचुरी लगाई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने क्या किया? जैसा कि कहते हैं, एक घूंट से गर्मी नहीं आती। अगर नीतीश ऑल-राउंडर हैं, तो मैं भी एक बेहतरीन ऑल-राउंडर हूँ। क्या उनमें मूवमेंट या पेस है?
वह कोई खतरनाक बैट्समैन भी नहीं हैं। चलिए, सच कहते हैं। नीतीश ODI टीम में भी कैसे हैं? उन्होंने क्या किया है? क्या नीतीश हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं? अक्षर पटेल क्यों नहीं?”
🔥 “ If he’s an all-rounder, then I’m a LEGEND! ” 🔥
Kris Srikkanth just TORCHED Nitish Reddy with this brutal take! 😳💥
Did the young gun deserve this blast… or is Srikkant going too far? 👀🔥#CricketControversy #NitishReddy #SrikkanthSpeaks #Possible11 pic.twitter.com/V4z00M58zn— Possible11 (@Possible11team) November 25, 2025
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: कब और कहां देख सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच? जानें Live Streaming डिटेल्स
हेड कोच गंभीर का है सर पर हाथ
मालूम हो कि हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ इस समय नीतीश कुमार रेड्डी के सर पर है और यही कारण है कि नीतीश हमें भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नजर आ रहे हैं। नीतीश ने बीते साल सबसे पहले इंडियन टी20 टीम के लिए डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने टेस्ट और फिर वनडे डेब्यू भी कर लिया है। लेकिन एक से दो मैच छोड़कर वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।