KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी में 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी उनकी जगह पर संशय बना हुआ है।

न्यूजीलैंड सीरीज से हमेशा के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

केएल राहुल के लिए काल बन गया है ये युवा बल्लेबाज, न्यूजीलैंड सीरीज से KL को हमेशा के लिए करेगा टीम से बाहर 1

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद, टीम इंडिया को कीवियों के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर केएल राहुल शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो सकते हैं। पहले मैच में तो उन्होंने अपना मौका गंवा ही दिया है, अगर दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिलता है और वें प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वें बाहर हो सकते हैं।

KL Rahul को बाहर कर सकते हैं Ishan Kishan

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ अगर दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेलते हैं, तो उनको टीम इंडिया के हेड कोच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बाहर कर सकते हैं। गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस समय घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। ईशान किशन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में शानदार प्रदर्शन करने पर उनकी वापसी तय है।

Ishan Kishan का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में पिछले दिनों शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान ने बुचि बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दिलीप ट्रॉफी में सी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है। ऐसे में अगर केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहता है, तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। ईशान किशन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को दो विकेटकीपर्स को भी टीम में नहीं शामिल करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित-गंभीर के इन 3 फैसलों से भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, WTC फाइनल में पहुंचा भारत

Advertisment
Advertisment