Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले कई स्टार खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है.
इसी टूर्नामेंट में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी है जो अपनी घरेलू टीम के लिए निरंतर कमाल का प्रदर्शन कर रहा है लेकिन उनके बारे में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल करने की नहीं सोच रहे है.
ईशान किशन ने विजय हजारे में जड़ा तूफानी शतक
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए मुकाबले खेल रहे है. झारखंड के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने हाल ही में मणिपुर के खिलाफ 78 गेंदों पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली है. अपनी इस पारी में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 16 चौके के साथ- साथ 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए है. ऐसे में ईशान किशन ने प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे है.
ईशान किशन को लंबे समय से नहीं मिला है मौका
ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है.
गंभीर की एक्शन प्लान में भी शामिल नहीं है ईशान का नाम
ईशान किशन (Ishan Kishan) इस घरेलू सीजन में झारखंड के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के एक्शन प्लान में ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है. ईशान किशन की जगह अभी टीम इंडिया के हेड कोच ऋषभ पंत को भी बैकअप कीपर के तौर पर एक लंबी रस्सी देना चाहते है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ईशान किशन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में भी मौका नहीं देंगे.