Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से बीसीसीआई टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है। इस वजह से कई ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है, जो किसी छोटी क्रिकेट टीम से भी खेलने के लायक नहीं है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फैंस भूटान और युगांडा की ओर से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं। मगर इसके बावजूद मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें हर टेस्ट मैच में मौका दे रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिल रहा है हर टेस्ट मैच में मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं, जिन्होंने इसी साल इंग्लिश टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 पारियों में 3 अर्धशतक जड़ा था। लेकिन हाल ही में हुई न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं।
सरफराज खान को होना पड़ रहा है ट्रोल
बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सरफराज खान ने सिर्फ एक बार 150 रन बनाए हैं। इसके अलावा हर पारी में वह काफी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उन्होंने इस दौरान 2 बार खाता तक नहीं खोला है और यही वजह से कि उन्हें टीम से बाहर किए जाने कि मांग शुरू कर दी गई है। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सपोर्ट उनके साथ है और वह आगे भी ऐसे ही टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
कुछ ऐसा है सरफ़राज़ खान का टेस्ट करियर
27 वर्षीय सरफराज खान के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उनके बल्ले से 371 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है। यही नहीं बल्कि उनका औसत भी सिर्फ 37.10 का रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों में उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा या फिर वह ऐसे ही फ्लॉप होते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ खली इस भारतीय खिलाड़ी की कमी, फिट होने के बावजूद गंभीर-रोहित ने नहीं दिया इलेवन में मौका