Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वो 3 बड़ी गलतियां, जिसकी वजह से पूरी तरह से खत्म हो गया क्लासी KL Rahul को टी20 इंटरनेशनल करियर

Those 3 big mistakes, due to which the T20 International career of classy KL Rahul was completely ruined

KL Rahul: भारत के मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे क्लासिकल बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच खेलते नजर नहीं आए हैं और अब आगे भी वह शायद ही कोई टी20 मैच खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि क्या है वो कारण और किस वजह से अब वो आगे शायद कभी भी टी20 इंटरनेशनल में कदम नहीं रख पाएंगे।

कुछ ऐसा है KL Rahul का टी20 क्रिकेट करियर

केएल राहुल (KL Rahul) किन-किन गलतियों की वजह से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से दूर चल रहे हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों की 68 पारियों में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 110 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और 22 अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा है, जो कि काफी बेहतरीन है।

इन 3 कारणों की वजह से नहीं हो रही राहुल की वापसी

KL Rahul

बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बनाना

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) के टीम इंडिया में वापसी ना होने के कई कारण हैं। लेकिन उसका सबसे बड़ा कारण लास्ट के कुछ समय में उनका लगातार खराब प्रदर्शन करना रहा है। दरअसल, 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान और उससे पहले भी लगातार वह काफी दिक्कत में नजर आ रहे थे।

उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कम था और बड़ी टीमों के खिलाफ वो बहुत जल्दी आउट हो जा रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि वह कई बार पहला ओवर मेडन खेल जा रहे थे, जिस वजह से उन्हें ड्राप करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

प्रेसर नहीं झेल पाना

केएल राहुल (KL Rahul) के टीम इंडिया में वापसी ना होने का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण टी20 क्रिकेट में उनका प्रेशर नहीं झेल पाना है। टी20 क्रिकेट में नहीं बल्कि ओवरऑल उनका प्रेशर ना झेल पाना उनके लिए काफी बड़ा सर दर्द बना हुआ है। दरअसल, 2022 टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और उसके बाद फिर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कई मौकों पर वह प्रेशर नहीं झेल पाए। इस वजह से उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला और उसके बाद जिन युवाओं ने टीम में जगह बनाई उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर उनका पत्ता काट दिया।

आईपीएल में नहीं दिखाया इंटेंट

केएल राहुल (KL Rahul) को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। लेकिन आईपीएल 2023 और 2024 इन दोनों सीजन वह बल्ले से तेज गति से रन बनाते नजर नहीं आए। उन्होंने रन जरूर बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा। 2023 आईपीएल सीजन के दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 113 का था।

वहीं 2024 में उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि 2025 में उन्होंने 149 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया और ओवरऑल काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बीते सालों में उनकी गलतियों की वजह से वह वापसी नहीं कर सके।

FAQs

केएल राहुल की उम्र कितनी है?

केएल राहुल की उम्र 33 साल है।

केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2265 रन बनाए हैं।

केएल राहुल ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला था?

केएल राहुल ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

यह भी पढ़ें: 6 खिलाड़ी जिन्होंने Duleep Trophy में बनाए शतक-दोहरे शतक, लेकिन इसके बावजूद कोच Gambhir नहीं देंगे इन्हें टेस्ट टीम में मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!