India vs New Zealand ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। पहला मैच वडोदरा में होने वाला है और इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। दोनों टीमों के लिए यह साल 2026 का उनका पहला मैच है और उम्मीद है कि हमें एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि पूरी सीरीज में भरपूर मनोरंजन होगा और कई नए रिकार्ड्स बनते और टूटे दिखाई देंगे। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कौन हैं, वो तीन खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों में से कोई एक बन सकता है प्लेयर ऑफ द सीरीज

विराट कोहली (Virat Kohli)
दरअसल, जो तीन खिलाड़ी (India vs New Zealand ODI Series) प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं उनमें सबसे पहला नाम है विराट कोहली का। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों रेड हॉट फॉर्म से गुजर रहे हैं और जिस तरह कि वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देख ऐसा लग रहा क़यामत आने वाली है।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। वहीं ओवरऑल अपने अंतिम पांच लिस्ट ए मैचों में वह दो अर्धशतक जबकि तीन शतक जड़ चुके हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
जिन खिलाड़ियों का प्लेयर ऑफ द सीरीज बनना काफी हद तक पॉसिबल लग रहा है उनमें दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का है। हिटमैन रोहित शर्मा लगातार एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले से कहर ढा रहे हैं।
इस समय रोहित आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं और बीते कुछ समय से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि वही एक बार फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं। हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान वही प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर बीते 1 साल में न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रहे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं और इंडिया की स्पिनिंग ट्रैक पर वह अपना जादू बिखेर सकते हैं। इस वजह से उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने के अधिक आसार नजर आ रहे हैं।