Team India squad for Bangladesh Odi Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इसके लिए एक पूरी नई तरह की टीम को रवाना किया जा सकता है।
इस सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में तिलक वर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं मौजूदा स्टार्स में शीर्ष पर आने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को ड्राप किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
रोहित-कोहली-राहुल के बिना बांग्लादेश जा सकती है इंडिया
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है और वहां पर बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे व 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं और गिल की अगुवाई में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का टीम का हिस्सा होना मुश्किल है।
तिलक-पराग-रिंकू समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में तिलक वर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह के अलावा यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है, जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी शामिल हों।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी में नज़र आएं ईशान किशन, जमकर बहा रहे पसीना, जानें फाइनल खेलेंगे या नहीं