CSK vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। लास्ट सीजन यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। हालांकि इस सीजन यह टीम टॉप पर रहने की पूरी कोशिश करते दिखाई देगी और इस सीजन यह अपने सफर की शुरुआत चेन्नई के साथ मुकाबले से करने जा रही है।
आईपीएल 2025 में 23 मार्च को मुंबई की टक्कर चेन्नई से होगी और इस मैच में मुंबई को लीड करने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर चेन्नई के खिलाफ होने जा रहे मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
तिलक वर्मा कर सकते हैं मुंबई की कप्तानी
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसके तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। चेन्नई-मुंबई का यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में मुंबई की कप्तानी तिलक वर्मा कर सकते हैं। चूंकि बैन के वजह से हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
हार्दिक पांड्या नहीं खेल सकेंगे पहला मैच
मालूम हो कि स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है, जिस वजह से वह मुंबई के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ऐसे में इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
चेन्नई के खिलाफ मुंबई की ओर से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ रयान रिकेलटन, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो ऐसे में देखना होगा कि इस आईपीएल सीजन मुंबई कैसा प्रदर्शन करेगी।
कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, तिलक वर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स और विग्नेश पुथुर।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से 2 दिन पहले ईशान किशन के लिए गुड न्यूज! स्क्वॉड में ऋषभ पंत को करेंगे रिप्लेस