Tilak Varma

Tilak Varma: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इंटरनेशनल लेवल पर कमबैक करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा की भी जगह पक्की हो गई है.

तिलक वर्मा ने इस दौरान न सिर्फ इंटरनेशनल बल्कि सैयद मुश्ताक अली (SMAT 2024-25) में खेलते हुए भी कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के हालिया सीजन में खेलते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी घरेलू टीम के लिए एक पारी में महज 24 गेंदों पर 116 रन बनाए है.

तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ खेली थी 151 रनों की पारी

Tilak Varma

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 (SMAT 2024-25) के संस्करण में मेघालय के खिलाफ हुए एक टी20 मुकाबले में महज 67 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 151 रनों की पारी में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 14 चौके और 10 छक्के की मदद से महज 24 गेंदों पर 116 रन ठोक दिए थे. तिलक वर्मा की 151 रनों की पारी के बदौलत ही मेघालय की टीम के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.

Tilak Varma

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में किया कुछ ऐसा प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई 5 मुकाबलो की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारतीय टीम को चेन्नई के मैदान पर हुए एक मुकाबले में अकेले दम पर मैच जितवाया था. तिलक वर्मा ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेले 5 मुकाबलो में 133 रन बनाए है. इस दौरान तिलक वर्मा ने कई ऐसी भी साझेदारी निभाई. जिसकी मदद से टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 4-1 से जीत अर्जित की थी.

IPL में शानदार रहा है तिलक वर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अब तक 38 मुकाबले खेले है. इन 38 मुकाबले में तिलक वर्मा ने 39.86 की औसत और 146.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1156 रन बनाए है. तिलक वर्मा के इस दौरान आईपीएल क्रिकेट के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया तैयार! जायसवाल (कप्तान), ईशान, पृथ्वी, अर्जुन, मयंक, पराग……