Tilak Varma: बीते कुछ समय से भारतीय टी20 टीम का सबसे अहम हिस्सा रहे तिलक वर्मा का अब 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेल पाना पूरी तरह से मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि अचानक उनको इंजरी हो गई है। हाल ही में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी हुई और अब उनका आगे करीब एक महीने तक मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है।
Tilak Varma की हुई सर्जरी

बता दें कि हाल ही में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अचानक दर्द उठा इसके बाद उन्होंने जांच कराई तो टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या मिली और उसका उन्होंने सर्जरी कराई, जिसके बाद उन्हें रिकवरी में कम से कम 2 से 4 हफ्तों का समय लग सकता है और जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज एक महीने का समय बाकि है।
ऐसे में काफी आसार हैं कि वह इस बार का टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं या फिर अंतिम चरण के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन इतना जरूर तय है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Tilak Varma has just undergone a ‘Testicular Torsion’ surgery. Recovery may be 2-4 weeks – and the T20 World Cup starts in 4 weeks so that’s touch and go for him – reported by @Nitin_sachin @sports_tak
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) January 8, 2026
इन खिलाड़ियों में से किसी एक की चमक सकती है किस्मत
जैसे कि अब इंजरी की वजह से तिलक वर्मा (Tilak Varma) का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते नजर आ पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम के स्क्वाड में शुभमन गिल या फिर श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है। चूंकि दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहले भी कई मुकाबलों में खेल चुके हैं और उनका रिकॉर्ड भी प्रूवन है। हालांकि मैनेजमेंट यही उम्मीद करेगी कि तिलक जल्द से जल्द रिकवर हो जाए और मैदान पर वह वापसी करें।
क्या है टेस्टिकुलर टॉर्शन?
बताते चलें कि टेस्टिकुलर टॉर्शन एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें स्पर्मेटिक कॉर्ड, जो टेस्टिकल को खून पहुंचाती है वो मुड़ जाती है। इसके चलते खून का बहाव रुक जाता है और अचानक, तेज़ दर्द, सूजन, मतली और उल्टी होती है। इस सिचुएशन में टेस्टिकल को परमानेंट नुकसान या खराब होने से बचाने के लिए तुरंत सर्जरी की ज़रूरत होती है। आमतौर पर यह सर्जरी कुछ ही घंटों के अंदर करानी पड़ती है।