Tilak Varma
Tilak Varma

टीम इंडिया के बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक तिलक वर्मा (Tilak Varma) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इनकी इसी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर शामिल किया गया है।

लेकिन खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा तिलक वर्मा (Tilak Varma) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

नहीं मिल पाएगी Tilak Varma को जगह

Tilak Varma

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बारे में यह खबर आई है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या की उपस्थिति में तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर शुरुआती मैचों में इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल नहीं दिखाया तो फिर इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिया जाएगा और तिलक की एंट्री हो सकती है।

लगातार 3 टी20 शतक लगा चुके हैं तिलक वर्मा

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस समय अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अफ्रीकी दौरे पर सीरीज के आखिरी 2 मैचों में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद इन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया और इस प्रकार इन्होंने 3 शतक टी20 लगातार 3 मैचों में लगा दिए हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इंग्लैंड के दौरे पर इन्हें मौका दिया गया तो ये कुछ शतकीय पारी और खेल सकते हैं।

बेहद ही शानदार हैं Tilak Varma के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 20 मैचों की 19 पारियों में 51.33 की बेहतरीन औसत और 161.25 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा का बड़ा कारनामा, 303 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी, जड़े 37 चौके 4 छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...