Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता और रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने हाल के समय में अपने फॉर्म ऑफ द लाइफ में चल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) को शामिल नहीं किया है.
वहीं इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में तिलक वर्मा की जगह पर इस एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया. जिन्होंने हाल के समय में इंडियन टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हो सकते थे तिलक वर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने ऋषभ पंत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वनडे क्रिकेट के आंकड़े की बात करें तो वो काफी साधारण है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की जगह गंभीर चाहते तो तिलक वर्मा को शामिल होने का मौका दे सकते थे.
ऋषभ पंत के वनडे क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वनडे क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में खेला था. वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत ने अब तक 31 मुकाबले खेले है. उन 31 मुकाबलो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 33.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 871 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने इस दौरान ने वनडे क्रिकेट में महज 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है.
तिलक वर्मा के पास वनडे क्रिकेट का नहीं है खास अनुभव
तिलक वर्मा (Tilak Varma) जो इस समय इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है. उनको अब तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए महज 4 मुकाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला है. तिलक वर्मा ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में महज 1 अर्धशतकीय पारी खेली है.