Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6…. 14 चौके 10 छक्के, सैयद मुश्ताक में तिलक वर्मा की तबाही, 67 गेंदों पर ठोक दिए 151 रन

Tilak Varma

Tilak Varma: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए टी20 सीरीज में 2 बैक टू बैक शतक लगाया था. जिसके बाद से तिलक वर्मा की टी20 फॉर्मेट में टीम में जगह लगभग तय मानी जा रही है.

इसी बीच भारत के घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेले जा रहे है. इसी टूर्नामेंट में खेलते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक टी20 मुकाबले में महज 67 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली है.

हैदराबाद से खेलते हुए तिलक वर्मा ने खेली 151 रनों की पारी

Tilak Varma

हैदराबाद से खेलते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने महज 67 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. अपनी इस 151 रनों की पारी में तिलक वर्मा ने 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 225 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 151 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा की इसी तूफानी पारी की मदद से हैदराबाद की टीम ने पारी के अंत में मेघालय के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा.

Tilak Varma

249 रनों का पीछा करते हुए महज 69 रनों पर ऑलआउट हुई मेघालय

इस टी20 मुकाबले में मेघालय की टीम जब तिलक वर्मा (Tilak Varma) के तूफानी के बाद 249 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो उस दौरान मेघालय की टीम ने महज 69 रन ही बनाए और इस तरह से हैदराबाद की टीम ने टी20 मुकाबले में मेघालय को 69 रनों से मात दी.

तिलक वर्मा ने हाल ही में रचा था इतिहास

टी20 क्रिकेट में तिलक वर्मा (Tilak Varma) दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने लगातार 3 टी20 मुकाबले में 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 शतक लगाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अगला शतक हैदराबाद के लिए खेलते हुए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगाया है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी भारत, तो शर्म के मारे संन्यास का ऐलान कर सकते ये 3 भारतीय खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!