Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच चमकी तिलक वर्मा की किस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान

Tilak Varma's luck shone during the England Test series, he was suddenly made the captain of the team

Tilak Varma: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंडियन टीम इस वक्त 2-1 से पीछे चल रही है, जिस वजह से फैंस थोड़ा चिंतिंत हाँ। हालांकि इसी बीच अचानक तिलक वर्मा (Tilak Varma) की किस्मत चमक गई है और उन्हें एक टीम का कप्तान बना दिया गया है, जिस वजह से कई फैंस हैरानी में हैं। वहीं उनके चाहने वाले उम्मीद से ज्यादा खुश हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Tilak Varma को बनाया गया कप्तान

Tilak Varma

भारत के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए अचानक कप्तान बना दिया गया है। 22 साल के तिलक वर्मा को दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन (South Zone)  की टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस वजह से उनके तमाम फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।

लेकिन कई फैंस को हैरानी हो रही है, क्योंकि वह हालियां समय में रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आए थे। हालांकि उन्हें काउंटी में दमदार प्रदर्शन करने के बेसेस पर कप्तानी सौंपी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह टीम को चैंपियन बनाएंगे।

हैम्पशायर के लिए खेलते हुए बनाए हैं 300 से अधिक रन

भारत के 22 वर्षीय युवा तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने काउंटी चैंपियनशिप के अपने डेब्यू सीजन में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए अब तक 3 मैचों की चार पारियों में 315 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उन्होंने क्रमशः 100, 56, 47 और 112 रन की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका

ज्ञात हो कि दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में कप्तान की भूमिका में तिलक वर्मा वहीं उपकप्तान की भूमिका में मोहम्मद अज़हरुद्दीन दिखाई देने वाले हैं।

इन दोनों के अलावा इसमें नारायण जगदीसन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर को भी मौका मिला है। मालूम हो कि मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ और शेख रशीद को स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर चुना गया है।

28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

बताते चलें कि दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज 28 अगस्त को होगा। इस बार के मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे। बात करें टूर्नामेंट के फाइनल की तो यह 11 सितंबर को होगा। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम इसमें विजेता रहेगी। लास्ट टाइम के दलीप ट्रॉफी चैंपियन की बात करें तो वह इंडिया ए की टीम थी।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उपकप्तान और विकेटकीपर), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ और शेख रशीद।

यह भी पढ़ें: केएल (उपकप्तान), अर्शदीप, जगदीशन, अभिमन्यु, शार्दुल, शुभमन (कप्तान)…ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!