Tilak Varma

Tilak Varma: भारत ने अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर था। अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा चमके वह हैं संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma)। इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले ने जब बोलना शुरु किया तो कोई भी गेंदबाज इनके बल्ले को शांत नहीं करा पाया।

तिलक ने महज 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली है। लेकिन तिलक के इन पारियों ने दो ऐसे टी20  खिलाड़ियों का करियर खतरे में डाल दिया है जिन्हें टी20 के लिए जाना जाता है। साथ ही तिलक ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisment
Advertisment

खत्म हुआ इन खिलाड़ियों का करियर

Tilak Verma

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी जादूई बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाते हुए सभी को हैरान कर दिया है। तिलक ने साउथ अफ्रीका खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वह किसी जादू से कम नहीं है। तिलक की इस तूफानी पारी के बाद टीम के बाल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का करियर खतरे में नजर आ रहा है। 21 वर्षीय तिलक अगर ऐसे ही फॉर्म में रहे तो टीम में उनकी जगह पक्की है। साथ ईशान और अय्यर के लिए ये बड़ा संकट बन सकते हैं।

Tilak Varma ने रचा इतिहास

Tilak Varma

21 वर्षीय  तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। साथ भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले भारत के लिए यह कारनामा संजू सैमसन ने किया है। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 107 और चौथे टेस्ट में 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसके बाद हर तरफ तिलक के ही नाम के चर्चे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन 7 खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता