Sanju Samson: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा समय में टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया जिसमें भारत ने 7 विकेट से बाजी मारी। सीरीज का अगला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है। जिसमें भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की छुट्टी हो सकती है।
सीरीज के अगले मुकाबले में तिलक वर्मा की जगह ये खिलाड़ी में प्लेइंग में अपनी जगह बना सकता है। तिलका का पहले मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस कारण उन्हें अगले टी20 से बाहर कर इस खिलाड़ी को एंट्री मिल सकती है।
चेन्नई टी20 से बाहर हो सकते हैं तिलक वर्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि इसके बावजूद टीम के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं, जिनमें एक नाम तिलक वर्मा का भी है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वह इस मैच में महज 19 रन बनाकर नाबाद थे लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा था. जिस कारण उन्हें अगले टी20 मुकाबले से बाहर किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले चेन्नई टी20 मुकाबले की प्लेइंग से बाहर कर युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के मित्र कहे जाने वाले वाशिंगटन को उस मुकाबले की प्लेइंग में तिलक की जगह मिल सकती है। कप्तान सूर्या अपनी तरकश के अलग-अलग तीर को जरूर आजमाना चाहेंगे। साथ ही चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली है, जिस कारण ऑफ स्पिनर सुंदर इस पिच पर विकेट निकाले में सफल हो सकते है।
तिलक ने अफ्रीका सीरीज में रचा था इतिहास
बता दें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पिछले साल की आखिरी टी20 सीरीज में तहलका मचा दिया था। उन्होंने उस टी20 सीरीज में लगातार बैक टू बैक 2 शतक जड़े थे। उस सीरीज में तिलक के बल्ले ने करिश्माई पारी देखने को मिली थी। तिलक टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। इस सीरीज में भी तिलक से कुछ ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें: शिखर-हार्दिक और चहल के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी लेगा है तलाक, शादी के 21 साल बाद रिश्ते में आई दरार