तिलक वर्मा (Tilak Varma): इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया। जिसमें इंग्लैंड को एक बार फिर 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मैच में विजयी बनाया।
इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जीता दिया। जिसके चलते अब 2 भारतीय बल्लेबाजों का टी20 से करियर लगभग समाप्त हो गया है।
Tilak Varma ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि उन्होंने चेन्नई के मैदान पर शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को मैच भी जीताया। तिलक वर्मा ने महज 55 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
तिलक वर्मा की शानदार पारी ने भारत को आखिरी ओवर में मैच जीताया और सीरीज में अजेय 2-0 की बढ़त लेने में मदद की। तिलक वर्मा पिछली 4 पारियों से आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने 400 करीब रन भी बनाए हैं। जिसके चलते अब टीम इंडिया के टी20 टीम से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का करियर समाप्त हो सकता है।
राहुल और अय्यर की वापसी अब मुश्किल
भारतीय टीम के 2 स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी टीम इंडिया के टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। जबकि अब तिलक वर्मा की मैच जीताऊ पारी ने अब राहुल और अय्यर की वापसी और भी मुश्किल कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि, युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ही आगे भी मौका दिया जा सकता है।
जिसके चलते अब राहुल और अय्यर शायद ही टी20 फॉर्मेट खेलते हुए टीम इंडिया के लिए दिखेंगे। जबकि अगर कुछ महीनों में राहुल और अय्यर को मौका नहीं मिलता है तो यह दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले सकते हैं।
तिलक वर्मा ने 58 की औसत से बनाए हैं रन
टीम इंडिया के 22 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का अबतक टी20 करियर शानदार रहा है। क्योंकि, तिलक वर्मा ने अबतक 22 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 58.92 की औसत से 707 रन हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं, तिलक वर्मा ने 156 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है।