टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले गए 3 वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
तीसरे वनडे सीरीज में इंडिया को 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका और इंडिया के बीच खेले गए एकदिवसीय सीरीज में एक खिलाड़ी का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते अब उस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
Team India का यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। जिसके चलते अब राहुल को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। केएल को अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हमेशा के लिए टीम से बाहर कर सकते हैं।
क्योंकि, केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 31 और 0 रन की पारी खेले थे और तीसरे मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया था। केएल राहुल को बीसीसीआई ने खराब फॉर्म के बाद भी काफी मौका दिया है। जिसके चलते कुछ फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का दामाद बताते हैं।
बांग्लादेश सीरीज में नहीं मिल सकता है मौका
श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में केएल राहुल को मौका नहीं मिल सकता है।
क्योंकि, अब ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भी वापसी करेंगे। जिसके चलते प्लेइंग 11 में पंत की जगह ही बन रही है। इस लिए केएल राहुल को टेस्ट टीम में भी मौका नहीं मिल सकता है। राहुल टी20 फॉर्मेट से साल 2022 से बाहर चल रहे हैं।
गंभीर ले सकते हैं बड़ा फैसला
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को अपने पहले वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब गंभीर बड़ा फैसला ले सकते हैं और टीम से कई फ्लॉप खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर का भी नाम सामने आ रहा है। क्योंकि, अय्यर भी श्रीलंका के खिलाफ पुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जिसके चलते अब उन्हें भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
Also Read: श्रीलंका दौरे से लौटते ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी