Mumbai Indians IPL 2025: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और अब इसके प्रदर्शन में और अधिक इजाफा होने वाला है।
चूंकि इस टीम ने अपने सपोर्टिंग स्टाफ के एक स्टार खिलाड़ी को मुख्य टीम का हिस्सा बना लिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे एमआई ने अपने साथ जोड़ा है।
इस खिलाड़ी को Mumbai Indians ने किया
अपने टीम में शामिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सपोर्टिंग स्टाफ के जिस खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि स्टार लेग स्पिनर रघु शर्मा (Raghu Sharma) हैं। दरअसल, रघु शर्मा अब तक इस टीम में सपोर्टिंग स्टाफ की भूमिका निभा रहे थे। वह खिलाड़ियों को बल्लेबाजी प्रैक्टिस करने में मदद कर रहे थे।
लेकिन अब इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बना लिया है और वह आने वाले मैचों में डेब्यू भी करते नजर आ सकते हैं। एमआई ने रघु को 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
इस खिलाड़ी की जगह हुए टीम में शामिल
32 वर्षीय लेग स्पिनर रघु शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर के जगह टीम का हिस्सा बनाया है। मालूम हो कि विग्नेश ने इसी सीजन एमआई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मगर मिड सीजन वह इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उनके जगह रघु को मौका दिया है। विग्नेश के पिण्डियों में खिंचाव आ गया है।
कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे विग्नेश पुथुर
ज्ञात हो कि 24 साल के विग्नेश पुथुर ने अब तक इस आईपीएल सीजन एमआई के लिए कुल 5 मैच खेले थे और इन 5 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिया था। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में आया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि रघु शर्मा विग्नेश पुथुर की कमी पूरी कर सकेंगे या नहीं।
कुछ ऐसा है रघु शर्मा का क्रिकेट करियर
रघु शर्मा ने अभी तक अपने करियर में कुल 23 मुकाबले ही खेलें हैं। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 3 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 19 पारियों में 57 विकेट, 9 लिस्ट ए मैचों की 9 पारियों में 14 विकेट और 3 टी20 मैचों की 3 पारियों में 3 विकेट लिए हैं। यह उनके आईपीएल करियर का पहला सीजन है। ऐसा में देखना होगा कि अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलेगा तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
इस समय सबसे आगे है मुंबई की टीम
बताते चलें कि इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई एक के बाद एक मैचों में जीत दर्ज करके अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। इस सीजन इस टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और इन 11 मैचों में उनकी टीम को 7 में जीत मिली है। इस समय जिस तरह यह टीम प्रदर्शन कर रही है। ऐसा लग रहा है यह छठी बार चैंपियन बन सकती है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा भारत की टी20 जर्सी