ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्टार ऑल राउंडर टिम डेविड (Tim David) बिग बैश लीग 2025-26 में होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन अब वो आगे इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, क्यूंकि वो इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी के कारण टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हो गए हैं।
इंजरी के कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भी उपलब्ध रहना मुश्किल लग रहा है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और उनके बाहर होने की वजह से टीम को कितना नुकसान हो सकता है।
इंजर्ड होकर बिग बैश लीग से बाहर हुए Tim David

बता दें कि टिम डेविड (Tim David) को हैमस्ट्रिंग में चोट आई है और इस चोट के कारण वो होबार्ट हरिकेन्स की ओर से आगे खेलते नजर नहीं आएंगे। इंजरी के कारण डेविड न सिर्फ टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हो गए हैं, बल्कि उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी उपलब्ध रहना मुश्किल लग रहा है और अगर वो टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे तो यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा।
A blow for the @HurricanesBBL as Tim David is sidelined for the rest of #BBL15 due to a hamstring injury 😔 pic.twitter.com/FVbbytO8PB
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2025
शानदार फॉर्म में हैं टिम डेविड
मालूम हो कि टिम डेविड (Tim David) इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वो अपने प्रदर्शन के बलबूते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल चरण में पंहुचा सकते हैं। यह टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप होते चले आ रही है। इस टीम ने न तो 2022 और न ही 2024 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। टिम डेविड ने अंतिम 5 टी20 मैचों में क्रमशः 42*, 8*, 31, 17 और 19 रन बनाए हैं। वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वो 6136 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W….. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के टूटे सभी रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर रचा नया इतिहास
टी20 क्रिकेट में 6136 रन बना चुके हैं टिम
29 वर्षीय टिम डेविड (Tim David) ने अब तक 313 टी20 मैचों की 280 पारियों में 6136 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 102* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने इस बीच 30.98 की औसत और 162.45 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 426 चौके और 396 छक्के भी देखने को मिले हैं।
डेविड ने इस दौरान फील्डिंग से भी कमाल किया है। उन्होंने कई बल्लेबाजों को रन आउट कर पवेलियन पहुंचाने के अलावा 180 कैच लपक कर भी बल्लेबाजों को निराश किया है।
टी20 इंटरनेशनल आंकड़े हैं कुछ ऐसे
टिम डेविड (Tim David) ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 58 पारियों में 1596 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 102* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 36.27 की औसत और 168.88 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 126 चौके और 101 छक्के भी जड़े हैं।