Tim David Match Winning Knock In Abu Dhabi T10 Final: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड को दुनियाभर में उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। डेविड कई बार अपने दम पर मैच जिताने का कारनामा कर चुके हैं और कुछ ऐसा ही उन्होंने 30 नवंबर को खेले गए अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में किया।
टिम डेविड (Tim David) ने फाइनल मुकाबले में एस्पिन स्टैलियन्स के खिलाफ अपने बल्ले कोहराम मचा दिया और अपनी टीम यूएई बुल्स की खिताब जीतने में मदद की। उनकी तूफानी पारी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।
एस्पिन स्टैलियन्स के खिलाफ Tim David ने बल्ले से मचाई तबाही

अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में यूएई बुल्स ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर फिल साल्ट 8 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेम्स विन्स को शुरुआत में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद, नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड (Tim David) ने तबाही मचाने का काम किया और छक्कों की बारिश कर दी।
टिम डेविड (Tim David) ने महज 30 गेंदों में 326.66 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बना दिए, जिसमें 3 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोवमैन पॉवेल (20 गेंदों में 24* रन) के साथ 46 गेंदों में 128 रनों की अविजित साझेदारी और अपनी टीम को 150/1 के स्कोर तक पहुंचाया।
यूएई बुल्स ने टिम डेविड की धुआंधार पारी की मदद से 151 का टारगेट रखा, जिसका पीछा करते हुए एस्पिन स्टैलियन्स की टीम 10 ओवर खेलकर 70/4 का ही स्कोर बना पाई और 60 रन से मुकाबला गंवाकर खिताब जीतने से चूक गई।
टिम डेविड (Tim David) ने जमकर की छक्कों की बारिश
लंबे कद के टिम डेविड (Tim David) को छक्के लगाने में माहिर माना जाता है और उन्होंने इसका नमूना हमें अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में एक बार फिर से दिखाया। डेविड ने अपनी पारी में पहला छक्का 12 गेंदों के बाद लगाया लेकिन इसके बाद उन्होंने अलग ही रूख अपनाया और छक्कों की बारिश कर दी।
पारी के सातवें ओवर में टिम डेविड (Tim David) ने अपना पहला छक्का लगाने के साथ ही ओवर में कुल चार छक्के जड़े। इसके बाद, उन्होंने नौवें ओवर में तीन छक्के लगाए। वहीं, पारी के आखिरी ओवर में तो टिम बेहद ही खतरनाक नजर आए और उन्होंने पांच छक्के मारे, जिसमें से चार लगातार आए। इस तरह उन्होंने यूएई बुल्स की पारी का शानदार तरीके से समाप्त किया।
टिम डेविड का गेंदबाजी एक्शन भी हुआ वायरल
अबू धाबी टी10 लीग का फाइनल पूरी तरह से टिम डेविड (Tim David) के नाम रहा, जहां उन्होंने पहले अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाकर सुर्खियां बटोरी, वहीं अब उनका गेंदबाजी एक्शन काफी वायरल हो रहा है। मैच में डेविड ने एक ओवर डाला और पांच रन खर्च किए लेकिन उनका गेंदबाजी एक्शन चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, टिम डेविड ने अपनी ही टीम के साथी सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी की और उनकी तरह ही गेंदबाजी करते नजर आए। बस फिर क्या था, इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Tim David imitating sunil narine’s bowling action 😂💜pic.twitter.com/GsQBDQhVw0
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) December 1, 2025
अबू धाबी टी10 2025 में टिम डेविड ने बल्ले से किया जोरदार प्रदर्शन
टिम डेविड का अबू धाबी टी10 लीग के हालिया सीजन में जबरदस्त फॉर्म दिखा। फाइनल से पहले भी उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थी और इसके बाद खिताबी मैच में कोहराम मचा दिया। डेविड ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर बनने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में लगभग 66 की औसत और 263.75 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
FAQs
अबू धाबी टी10 लीग 2025 में टिम डेविड किस टीम का हिस्सा थे?
टिम डेविड ने अबू धाबी टी10 के फाइनल में कितने रन बनाए?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया बड़ा बयान, बताया रिटायरमेंट का फैसला बदलेंगे या नहीं