Gautam Gambhir: इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत का हर दूसरा खिलाड़ी अपने आप में ही ख़ास है। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें ही मौका मिलता है, जिनकी पहुंच अंदर तक होती है या फिर उन्होंने कुछ अलग ही कारनामा किया होता है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन्हीं सब चीजों के चलते महज 28 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।
यह खिलाड़ी कह सकता है क्रिकेट को अलविदा
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) हैं, जोकि साल 2022 में भारत के लिए एक वनडे मैच खेलने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। मालूम हो कि कुलदीप सेन के पिता एक नाई हैं और उनका नाम राम पाल सेन है। कई फैंस का मानना है कि कुलदीप सेन को केवल पक्षपात के वजह से मौका नहीं मिल रहा है।
पक्षपात की वजह से नहीं मिल रहा है कुलदीप सेन को मौक़ा
बता दें कि कुलदीप सेन ने अपने डेब्यू मैच में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। यही नहीं बल्कि उन्होंने फर्स्ट क्लॉस और लिस्ट ए क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मगर इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। बल्कि जय शाह के चहेते कहे जाने वाले मोहम्मद सिराज लगातार फ्लॉप होकर भी हर सीरीज में खेलते दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
मोहम्मद सिराज को मिल रहा है लगातार मौका
मालूम हो कि मोहम्मद सिराज ने अपने बीते 5 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन लिया गया है। ऐसे में कुलदीप सेन जी खिलाड़ियों को भरी जवानी में क्रिकेट छोड़ किसी अन्य काम पर अपना ध्यान देना होगा।