WTC फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को 10 में से कम से कम इतने मैचों में जीत की जरुरत, ICC ने बताया समीकरण 1

ICC: भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) से पहले कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

जिसके चलते टीम इंडिया को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) के मुताबिक अब टीम इंडिया अपने अगले 10 मैचों में कितने मैच जीत हासिल करती है तो फाइनल में जगह बना सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि, टीम इंडिया किस तरह से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ICC ने किया फाइनल के लिए समीकरण साफ

WTC फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को 10 में से कम से कम इतने मैचों में जीत की जरुरत, ICC ने बताया समीकरण 2

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए डेट का ऐलान कर दिया है। WTC का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। जबकि 16 जून रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया है।

फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है और लॉर्ड्स के मैदान पर WTC के पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, अभी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टॉप 2 में बनी हुई है। जबकि अब आईसीसी (ICC) ने यह साफ कर दिया है कौन सी टीम को कितने मैच जीतने है और टीम कैसे फाइनल में जगह बना सकती है।

टीम इंडिया को हासिल करने होंगे इतने जीत

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले 2 फाइनल में जगह बना चुकी है। जबकि टीम के पास अब तीसरी बार भी फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। क्योंकि, टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ अपने घर पर सीरीज खेलनी है।

Advertisment
Advertisment

जिसमें कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि बाकी के 5 मैच टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं। अगर टीम इंडिया अपने 10 मैचों में 5 या 6 मैचों में जीत हासिल करती है और बाकी के 2 या 3 मैच ड्रा पर भी खत्म करती है। तो टीम आसानी से टीम फाइनल में जगह बना सकती है।

पिछले 2 फाइनल में मिली है हार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला साल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि साल 2023 में भी भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाई थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया के पास इस बार सुनहरा मौका है और टीम फाइनल में जगह बनाकर चैंपियन भी बन सकती है।

यहां देखें पॉइंट्स टेबल:

WTC फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को 10 में से कम से कम इतने मैचों में जीत की जरुरत, ICC ने बताया समीकरण 3

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4…. दलीप ट्रॉफी में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से चमके भुवनेश्वर कुमार, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोका 128 रन का शतक