Posted inक्रिकेट न्यूज़

प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए एक टीम को जीतने होंगे कम से कम इतने मैच, समझें पूरा गणित

To reach the playoffs, a team has to win at least this many matches, understand the complete math

Playoffs: आईपीएल 2025 अब अपने चरम पर पहुँच चुका है जहाँ पर अभी टीमों के बीच अब प्लेऑफ (Playoffs) की जंग काफी टक्कर की हो गयी है. आईपीएल को शुरू हुए अब दो हप्ते बीत चुके है और अभी तक सभी टीमें काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है जिसके चलते पॉइंट्स टेबल की लड़की काफी दिलचस्प हो गयी है. हालाँकि अभी कुछ टीमों की फॉर्म परवान चढ़ेगी जबकि कुछ टीमों की फॉर्म में डिप आएगा, इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि प्लेऑफ में पहुँचने के लिए टीमों को कितने मैच जीतने होंगे.

टॉप टू में फिनिश करने वाली टीमों को होता है फायदा

To reach the playoffs, a team has to win at least this many matches, understand the complete math

 

दरअसल अगर किसी टीम को आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसके लिए कई सारे समीकरण मायने रखते है. पॉइंट्स टेबल में टॉप दो में फिनिश करने वाली टीमों को हमेशा फायदा होता है क्योंकि उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक अतिरिक्त मैच मिलता है. इसलिए सभी टीमें टॉप टू में फिनिश करना चाहती है.

8 मैच जीतकर Playoffs के लिए कर सकते हैं क्वालीफाई

प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए एक टीम को जीतने होंगे कम से कम इतने मैच, समझें पूरा गणित 1

प्लेऑफ में पहुँचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 8 मैच जीतने होते है जिसके बाद वो आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है. अगर कोई टीम 8 मैच जीतती है तो उसे नेट रन रेट की चिंता नहीं करनी पड़ती है. वहीँ अगर टॉप दो में फिनिश करना है तो उस टीम को 9 मैच जीतने होते है. 9 मैच जीतने के बाद टीमें अक्सर टॉप पर फिनिश कर जाती है और उसमें नेट रन रेट की ज्यादा दिक्कत नहीं होती है लेकिन एक बार आईपीएल में ऐसा भी हुआ है जब 9 मैच जीतने के बाद भी टीम को टॉप पर फिनिश करने के लिए नेट रन रेट की जरुरत पड़ी थी.

7 जीत भी पहुंचा सकती है Playoffs, लेकिन नेट रन रेट करता है मैटर

वहीँ अगर कोई टीम आईपीएल में 7 मैच भी जीतती है तो भी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल होती है. हालाँकि उस स्थिति में नेट रन रेट मेटर करता है. पिछले सीजन भी आरसीबी ने 7 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था जबकि चेन्नई की टीम इतने मैच जीतकर बाहर हो गयी थी क्योंकि नेट रन रेट कम था.

Also Read: सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश टी20 सीरीज में करेंगे आराम! उनकी जगह ये आईपीएल स्टार होगा कैप्टन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!